सांकेतिक तस्वीर।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद 9 मई को हुई हिंसा में पाक फौज ने लाहौर कोर के एक्स आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सलमान फैयाज गनी समेत कुल 11 सैन्य अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है। इस हिंसा में पाकिस्तानी सेना के कई सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला हुआ था। इसके साथ ही लाहौर कोर कमांडर ऑफिस जिसे जिन्ना हाउस के नाम से भी जाना जाता है, उसे भी प्रदर्शनकारियों ने भारी नुकसान पहुंचाया था। वहीं, पाक फौज के इस हरकत पर इमरान खान की पार्टी ने चुप्पी साध रखी है।
बता दे कि 9 मई की हिंसा के बाद ऐसी अफवाह थी कि लेफ्टिनेंट जनरल सलमान गायब हो गए हैं। वहीं कई सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया था कि उनका आर्मी चीफ के आदेश पर अपहरण हो गया है। इस बीच पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को कहा कि नौ मई को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान सैन्य प्रतिष्ठानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रहने पर लेफ्टिनेंट-जनरल सहित कुल 11 सैन्य अधिकारियों को भी बर्खास्त कर दिया गया है।
गौरतलब है कि बीते 9 मई को इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद खान की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लाहौर कोर कमांडर हाउस, मियांवाली एयरबेस और फैसलाबाद में आईएसआई भवन सहित 20 से अधिक सैन्य प्रतिष्ठानों और सरकारी भवनों में तोड़फोड़ की थी। रावलपिंडी में सेना मुख्यालय (जीएचक्यू) पर भी भीड़ ने हमला किया था। इस दौरान भारी नुकसान की भी रिपोर्ट सामने आई थी। जहां इस हिंसा की पाक फौज ने जांच की, जिसमें कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों की भी भूमिका सामने आई थी।