अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन,साभार -(सोशल मीडिया)
वाशिंग्टन। तीन दिन पहले यानि बीते शनिवार को रूस में निजी सेना वैगनर के विद्रोह के बाद पश्चिमी देशों और मॉस्को के बीच जबरदस्त गतिरोध बढ़ने की रिपोर्ट सामने आ रही है। जहां इस बीच अब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का बयान भी सामने आया है,जिसमें उन्होंने साफ कहा है कि रूस में जो बगावत हुई उससे पश्चिमी देशों का कोई लेना-देना नहीं है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को कहा कि उन्होंने रूस में वैगनर के सैनिकों के विद्रोह पर चर्चा करने के लिए अमेरिका के प्रमुख सहयोगी देशों के साथ एक वीडियो कॉल पर बात की थी। दरअसल,शनिवार को वैगनर के विद्रोह के बाद रूसी विदेश मंत्रालय ने पश्चिम को चेतावनी भी दी कि रूस के खिलाफ इस तरह की कोई भी कोशिश बेकार होगी।
चूंकि,एक अमेरिकी मीडिया समूह ने बीते शनिवार को सूत्रों के हवाले रिपोर्ट किया था कि अमेरिकी खुफिया एजेंसियों को पहले से संदेह था कि वैगनर प्रमुख येवेनी प्रीगोझिन अपने सैनिकों के साथ रूसी सरकार के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाने की योजना बना रहे हैं।
वहीं,इस पूरे विद्रोह को लेकर खुद वैगनर चीफ येवेनी ने अपना पहला बयान जारी किया है,जिसमें उन्होंने एक ऑडियो जारी कर कहा कि उन्होंने हमले की आशंका पर ऐसा कदम उठाया। इसी कड़ी में उन्होंने आगे भी कहा कि वैगनर समूह को उन शहरों में समर्थन प्राप्त था जहां से वह विद्रोह के दौरान गुजरा था। लेकिन बेलारूस के राष्ट्रपति के बीच में आने के बाद स्तिथि तुरंत सामान्य हो गई। जिसके चलते वैगनर चीफ ने आॅपरेशन “मॉस्को” को एबार्ट कर दिया था। यानि यह विद्रोह महज 24 घंटे हीं रहा।