एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

भारत के साथ पुतिन के वर्चुअल SCO समिट के दौरान मॉस्को पर हुआ ड्रोन अटैक, रूसी एअरफोर्स ने हमले को नाकाम करने का किया बड़ा दावा – सतीश उपाध्याय (सीनियर एडिटर)


फाईल फोटो, साभार -(यूक्रेन के डिफेंस मिनिस्ट्री से)

मॉस्को। रूस-यूक्रेन जंग के बीच मंगलवार को रूसी वायु सेना के हवाले से दावा किया गया है कि दुश्मन की तरफ से मॉस्को पर ड्रोन हमले को नाकाम कर दिया गया है। इस दौरान यह भी कहा गया कि हमले के चलते शहर के एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को कुछ देर के लिए बंद किया गया था। बता दे कि ‘वैग्नर’ ग्रुप के प्रमुख की ओर से रूस के खिलाफ किये गये बगावत के लगभग 11 दिन बाद मॉस्को पर ड्रोन के जरिये हमले का यह पहला मामला सामने आया है। वहीं,कीव की तरफ से इस हमले को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

इस बीच रूसी रक्षा मंत्रालय ने भी कहा कि मॉस्को के बाहरी इलाके में पांच में से चार ड्रोन को नष्ट कर दिया गया जबकि एक ड्रोन को तकनीकी मदद से निष्क्रिय किया गया। मॉस्को के मेयर सर्गेई एस. ने भी कहा कि इस हमले में किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। ड्रोन हमले के कारण अधिकारियों को मॉस्को के नुकोवो हवाई अड्डे पर उड़ानों को अस्थायी रूप से प्रतिबंधित करना पड़ा और उड़ानों को दो अन्य हवाई अड्डों की ओर मोड़ना पड़ा। बता दे कि नुकोवो मॉस्को से लगभग 15 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम में स्थित है।

हालांकि,यूक्रेन ने ऐसे किसी भी ड्रोन हमले की जिम्मेदारी सीधे तौर पर नहीं लेता है। क्योंकि,पिछले कुछ महीनों में रूस के अंदर ड्रोन हमले बढ़ गए हैं। इससे पहले इस साल के बीते मई में भी क्रेमलिन पर ऐसे हीं ड्रोन हमला हुआ था। वहीं पिछले महीने रूस के एक तेल रिफाइनरी पर भी हमला किया गया था। बता दे कि यह हमला ऐसे वक्त में हुआ है, जब मंगलवार को रूसी राष्ट्रपति पुतिन भारत के साथ एससीओ समिट में वर्चुअल तरीके से हिस्सा ले रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *