एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

जेनिन में भारी संख्या में घुसी इजराइली सेना, आतंकियों के खिलाफ चलाया अब तक का सबसे बड़ा जंगी आॅपरेशन, भारी नुकसान की रिपोर्ट – अमरनाथ यादव (डिप्टी एडिटर)


इजराइली सेना के जंगी आॅपरेशन के दौरान इजरायली सेना के चीफ आफ स्टाफ जनरल हरजी, फोटो साभार -(IDF से)

तेलअवीव। आतंकियों के खिलाफ इजरायली फौज ने पिछले 20 साल में फिलस्‍तीन के वेस्‍ट बैंक इलाके के जेनिन शहर में अब तक का सबसे भीषण हमला किया है। इतना ही नहीं इजरायल की सेना ने इस जंगी आॅपरेशन को आतंकवाद के खिलाफ अब तक का सबसे व्‍यापक अभियान करार दिया है। वहीं इस आॅपरेशन में अब तक 10 आतंकियों के मारे जाने की रिपोर्ट सामने आई है। वहीं 100 से ज्‍यादा आतंकियों के घायल होने की भी खबर है। बता दे कि इजरायली सेना का यह हमला सोमवार की अल सुबह 1 बजे शुरू हुआ था। जहां इसमें मरने वालों की तादाद अभी और भी बढ़ने की आशंका जताई गई है।

इस बीच इजरायली सूत्रों के हवाले से कुछ विदेशी मीडिया समूहों ने रिपोर्ट किया है कि यह जंगी आॅपरेशन अगले 24 घंटों तक जारी रह सकता है। दावा किया जा रहा है कि इजरायली सेना ने इन हमलों में 10 ड्रोन को भी शामिल किया है। जहां इस दौरान कई इमारतों को भी निशाना बनाया गया है। इतना ही नहीं करीब 2 हजार हथियार बंद इजरायली सैनिक कई बुलडोजरों के साथ इस शहर में दाखिल हुए है। वहीं,फिलस्‍तीनी लोगों ने आग जलाकर इजरायली सैनिकों को रोकने की कोशिश की।

बताया जा रहा है कि इजरायली सेना के अभियान के दौरान पूरा शहर सूनसान हो गया और शहर के कई इलाकों में जोरदार धमाके भी सुने गए हैं। वहीं,फिलस्‍तीनी मस्जिदों से आतंकियों की मदद के लिए आह्वान किया जा रहा है। इस बीच अमेरिका ने कहा है कि वह इजरायली कार्रवाई का समर्थन करता है। उधर, इजरायल ने भी कहा है कि उसे बड़ी संख्‍या में हथियार जेनिन शहर से मिले हैं। इस बीच मीडिया ने मंगलवार को बताया कि वेस्ट बैंक शहर में चल रहे इजरायली सैन्य अभियान के बीच लगभग 500 फलीस्तीनी परिवारों को जेनिन में शरणार्थी शिविर छोड़ दिया है।

इस बीच यह भी जानकारी सामने आ रही है कि इज़रायली सेना ने कई शिविरों में टेलीफोन संचार और बिजली की आपूर्ति काट दी है। इसी कड़ी में इज़रायली सेना ने कहा है कि उसने एक ‘संयुक्त अभियान केंद्र’ पर हमला किया, जो जेनिन ब्रिगेड के लड़ाकों के लिए एक कमांड सेंटर के रूप में काम करता था। इसके पहले सन 2002 में इजराइली बलों ने जेनिन में कार्रवाई की थी। वहीं,सोमवार शाम को इजरायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी ‘आतंकवादियों के गढ़’ में प्रवेश करने के लिए अपनी सेना की प्रशंसा की और कहा कि वे नागरिकों की सुरक्षा का ध्‍यान रखें। उन्होंने कहा, ‘शांति और सुरक्षा बहाल करने के लिए जब तक आवश्यक होगा, हम यह कार्रवाई जारी रखेंगे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *