एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

अफ्रीकी देश नाइजर में हालात बेहद गंभीर, यूरोप के बाद नई दिल्ली ने भी भारतीय नागरिकों को तुरंत देश छोड़ने का जारी किया अलर्ट – राकेश पांडेय (स्पेशल एडिटर)


सांकेतिक तस्वीर।

नियामी/नई दिल्ली। लगभग डेढ़ साल पहले जब रूस ने यूक्रेन के उपर हमला शुरू किया तो तब से लेकर अब तक कई बार हालात ऐसे बने कि रूस किसी भी समय नाटों देशों अथवा यूरोपीय देशों पर किसी भी वक्त हमला कर सकता है। इसके बावजूद भी वहां रह रहे लाखों भारतीयों को लेकर एक बार भी नई दिल्ली ने न तो कोई अलर्ट जारी किया और ना ही इन देशों को छोड़ने की कोई चेतावनी दी। लेकिन अब भारत ने नाइजर में व्यापक हिंसा के मद्देनजर वहां रहने वाले अपने नागरिकों को तुरंत देश छोड़ने की सलाह दिया है। दरअसल,नाइजर में पिछले महीने की तख्तापलट के बाद व्यापक विरोध प्रदर्शन और हिंसा देखी गई है। जहां भारत के विदेश मंत्रालय ने एक परामर्श में कहा कि जो लोग नाइजर की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, उन्हें स्थिति सामान्य होने तक अपनी योजनाओं पर पुनर्विचार करना चाहिए।

बता दे कि भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि मौजूदा स्थिति के मद्देनजर, जिन भारतीय नागरिकों के लिए वहां रहना आवश्यक नहीं है, उन्हें जल्द से जल्द देश छोड़ने की सलाह दी जाती है। वे यह ध्यान रखें कि हवाई क्षेत्र फिलहाल बंद है। वहां से लौटते समय अत्यधिक सावधानी बरती जानी चाहिए। उन्होंने आगे भी कहा कि उन सभी भारतीय नागरिकों जिन्होंने नियामी में भारतीय दूतावास में पंजीकरण नहीं कराया है, उन्हें शीघ्रता से ऐसा करने की सलाह दी जाती है। बागची ने यह भी कहा कि भारतीय नागरिक किसी भी सहायता के लिए भारतीय दूतावास,नियामी में संपर्क कर सकते हैं।

दरअसल,वहां जारी भीषण हिंसा के चलते कई यूरोपीय देशों ने अपने नागरिकों को नाइजर से निकाल लिया है। चूंकि जनरल अब्दुर्रहमान त्चियानी ने 26 जुलाई को नाइजर में तख्तापलट करके राष्ट्रपति मोहम्मद बजौम को हटाकर सत्ता पर कब्जा कर लिया था। जहां इस तख्तापलट के पीछे मास्को के हाथ होने का दावा किया गया है, इतना ही नहीं अफ्रीका के लिए अब अमेरिका और रूस आमने-सामने आने की तैयारियों में जुट गए हैं। यही कारण है कि यूक्रेन संकट से ज्यादा यहां के हालात बेहद गंभीर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *