सांकेतिक तस्वीर।
इस्लामाबाद। पिछले कई महिनों से पाकिस्तान में भारत विरोधी आतंकियों पर शामत आ गई है, जहां इस दौरान इस तरह के भारत विरोधी कई खूंखार आतंकी जहन्नम की सैर पर हमेशा-हमेशा के लिए भेज दिये गए। इसी कड़ी में लश्कर-ए-तैयबा के एक टॉप आतंकवादी खालिद सैफुल्लाह पर भी अज्ञात लोगों द्वारा जानलेवा हमला किये जाने की रिपोर्ट सामने आई है। इस हमले में सैफुल्लाह बुरी तरह घायल बताया जा रहा है। बता दे कि यह हमला शनिवार रात को पंजाब सूबे के कसूर में किया गया।
दरअसल,खालिद लंबे समय से पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा के लिए समर्थन और फंड जुटाने का काम संभाल रहा था। उसे लश्कर सरगना हाफिज सईद का खास बताया जा रहा है। हालांकि,अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि खालिद सैफुल्लाह पर किसने और क्यों हमला किया ? बता दे कि खालिद सैफुल्लाह लश्कर-ए-तैयबा पाकिस्तान का सक्रिय सदस्य है। वह लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर था। खालिद सैफुल्लाह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के कसूर का रहने वाला बताया गया है।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में बीते कुछ महिनों में भारत विरोधी कई आतंकवादियों पर हमले हो चुके हैं। जिनमें ज्यादातर मारे गए,हालांकि कुछ बच भी गये। इसी साल मई में लाहौर में आतंकवादी संगठन खालिस्तान कमांडो फोर्स के सरगना परमजीत सिंह पंजवड़ की हत्या कर दी गई थी। इससे पहले हिजबुल मुजाहिदीन का शीर्ष कमांडर बशीर मीर उर्फ इम्तियाज आलम और जैश एक मोहम्मद के टॉप आतंकी जहूर मिस्त्री की भी गोली मारकर हत्या की जा चुकी है। इन हत्याओं के संबंध में पाकिस्तान में अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।