येवगेनी, फोटो साभार-(सोशल मीडिया)
मॉस्को। वैगनर चीफ येवगेनी की मौत की जांच कर रही रूस की जांच समिति ने पुष्टि की है कि निजी सैन्य संगठन ‘वैग्नर’ के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन की एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई है। समिति की प्रवक्ता स्वेतलाना पेट्रेंको ने रविवार को एक बयान में कहा कि फॉरेंसिक जांच के बाद, दुर्घटनास्थल पर मिले सभी 10 शवों की पहचान की गई। हालांकि,जांच टीम ने दुर्घटना के कारणों को अभी तक साफ नही किया है।
वहीं,अमेरिका के शुरुआती खुफिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि जानबूझकर किए गए विस्फोट के कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। हालांकि,रूस ने इस निष्कर्ष को खारिज करते हुए इसे पूरी तरह से झूठ बताया था। शुरुआती खुफिया आकलन का वर्णन करने वाले पश्चिमी देशों के अधिकारियों में से एक ने कहा कि यह साफ है कि प्रिगोझिन को टार्गेट किया गया था और पुतिन का ‘अपने आलोचकों को चुप कराने की कोशिश का एक लंबा इतिहास रहा है।’