सांकेतिक तस्वीर।
नई दिल्ली/जयपुर। परमाणु बम बनाने में उपयोग होने वाला अति महत्वपूर्ण पदार्थ यूरेनियम का राजस्थान के सीकर में एक विशाल भंडार मिला है जो कि पूरे देशवासियों के लिए अपार हर्ष की रिपोर्ट है। बता दे कि इससे पहले यह भंडार देश के
झारखंड और आंध्र प्रदेश के राज्यों में मिला था,जहां अब यही भंडार राजस्थान के सीकर में मिला है,बताया जा रहा है कि सीकर के खंडेला इलाके में अब खनन की तैयारी भी शुरू हो गई है।
दरअसल,यहां 1086.46 हेक्टेयर एरिया में 12 मिलियन टन यूरेनियम और इससे जुड़े एसोसिएटेड मिनरल्स के भंडार मिलने के बाद से हीं केंद्र व राज्य सरकारों के साथ देश की सुरक्षा एजेंसियों के भी चेहरे खुशी से खिल उठे हैं।
बता दे कि माइनिंग के लिए राजस्थान सरकार ने रविवार को LOI (लेटर ऑफ इंटेंट) जारी कर दिया है। इसी के साथ राजस्थान की यूरेनियम माइनिंग सेक्टर में एंट्री हो गई है। बताया जा रहा है कि यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL) करीब 3 हजार करोड़ का इंवेस्टमेंट करेगा।