खालिस आतंकी गुरूवंत सिंह के चंडीगढ़ स्थित एक मकान के बाहर संपत्ति जब्ती का नोटिस बोर्ड लगाते हुए NIA के अधिकारी, फोटो साभार -(सोशल मीडिया)
नई दिल्ली/चंडीगढ़। खालिस्तान मुद्दे को लेकर कनाडा के साथ जारी गतिरोध के बीच भारतीय एजेंसियों ने खालिस आतंकी गुरवंत सिंह पन्नू की संपत्तियां जब्त कर ली हैं। इस बीच पन्नु पर कार्रवाई के बाद पंजाब की एक कोर्ट ने भी जून में कनाडा में मारे गए हरदीप सिंह निज्जर की प्रॉपर्टी को जब्त करने का आदेश दिया है। बता दे कि निज्जर की मौत के बाद कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने इस हत्याकांड के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया है, जिसके बाद से हीं भारत और कनाडा के बीच तनाव बढ़ गया। इतना ही नहीं इस घटनाक्रम पर दुनिया भी तेजी से दो खेमें में बंटती दिख रही है।
दरअसल,जून में कनाडा में मारे गए खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की जालांधर जिले के भारसिंहपुरा गांव में प्राॅपर्टी है। कोर्ट के आदेश के बाद इस संपत्ति पर जब्ती का नोटिस चस्पा कर दिया गया है। कोर्ट के आदेश के आगे कुछ दिनों में जब्ती की कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी। वहीं, खालिस्तानी आतंकी पन्नू की भी पंजाब स्थित संपत्तियों को जब्त किया गया है। चूंकि,साल 2020 में भी पन्नू की संपत्तियों को अटैच किया गया था।