भारत की मोस्ट वांटेड की लिस्ट में शामिल भगोड़ा खालिस आतंकी गुरूवंत सिंह, फोटो साभार -(सोशल मीडिया)
ओटावा। भारत में संपत्ति सील होते ही भारत के मोस्ट वांटेड सूची में शामिल खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू बौखला गया है। जहां उसने एक बार फिर भारत के खिलाफ बयान देना शुरू कर दिया है। पन्नू ने कहा कि उसकी संपत्तियों को जब्त करके चुप नहीं कराया जा सकता। पन्नू का दावा है कि उसके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
चंडीगढ़ के सेक्टर 15 में संपत्ति जब्त करने से जुड़ा नोटिस चिपकाया गया। इसी तरह का एक और नोटिस पन्नू के पैतृक गांव खानकोट में उसकी कृषि भूमि पर लगाया गया। खालिस्तान समर्थक आतंकियों पर यह एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
दरअसल,खालिस आतंकी निज्जर की मौत के बाद बौखलाए पन्नू ने हाल ही में हिंदुओं और भारतीयों को धमकी दी थी। लेकिन एनआईए की कार्रवाई को उसने भारत सरकार की हताशा बताई। उसने कहा, ‘भारत के साथ संघर्ष में किसी व्यक्ति की संपत्ति मुद्दा नहीं है। हम खालिस्तान बनाएंगे।’ बता दे कि साल 2020 में पन्नू को गृह मंत्रालय ने एक आतंकी घोषित किया था। पन्नू भारत के खिलाफ युवाओं को आतंकवाद में भर्ती कर रहा है। पन्नू हरदीप सिंह निज्जर के साथ मिलकर काम कर रहा था।
गौरतलब है कि कनाडा ने जब भारत के साथ डिप्लोमैटिक विवाद शुरू किया तो पन्नू ने भी मौके का फायदा उठाते हुए कनाडा में रह रहे हिंदुओं को देश छोड़ने की धमकी दी। एक वीडियो में उसने कहा, ‘इंडो-कनेडियन हिंदू, आपने कनाडा और कनाडाई संविधान के प्रति अपनी निष्ठा को अस्वीकार किया है। आपकी मंजिल भारत है। कनाडा छोड़ो और भारत जाओ।’ जहां इस धमकी के बाद ही भारतीय एजेंसियों ने भारत में मौजूद गुरूवंत की संपत्तियों को सील करना शुरू कर दिया।