एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

हमास ने इजरायल पर 5 हजार राकेट से किया भीषण हमला, फिर की घुसपैठ, कई सैनिकों,टैंकों व अन्य कई सैन्य वाहनों पर किया कब्जा, इजरायल ने भी लांच किया आॅपरेशन “आयरन स्वार्ड” – राजेंद्र दूबे (स्पेशल एडिटर)


हमले के वक्त इजरायली टैंको को अपने कब्जे में लेने के दौरान खुशी इजहार करते हुए हमास आतंकी,फोटो साभार -(सोशल मीडिया)

तेल अवीव। इजराइल पर शनिवार सुबह हमास की तरफ से 5 हजार घातक राकेट दागे जाने की रिपोर्ट सामने आ रही है। इतना ही नहीं राकेट हमले के बाद हमास आतंकी भारी संख्या में समुद्र और जमीन से इजरायल की राजधानी तेल अवीव में भी घुस आये,जहां वें अंधाधुंध फायरिंग भी किये। जिससे पूरे इजरायल में भारी अफरा तफरी का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि अल-अकसा मस्जिद में इजरायली फोर्स द्वारा बीते महिनों में की गई सैन्य कार्यवाही के विरोध में हमास ने इस हमले को अंजाम दिया है। वहीं,इजरायल ने हमास के खिलाफ युध्द का ऐलान कर दिया है।


इजरायली एअर फोर्स द्वारा गाजा पट्टी में हमास के ठिकाने पर हमला करने के दौरान,फोटो साभार -(सोशल मीडिया)

बता दे कि इजराइल पर रॉकेट हमले के बाद हमास ग्रुप का बयान आया है, जिसमें उन्होंने अरब देशों को इजराइल से दूर रहने की चेतावनी दी है। हमास का कहना है कि ‘इजराइल कोई शांति प्रिय देश नहीं है और यह कभी एक अच्छा पड़ोसी नहीं बन सकता। यह दुश्मनों का देश है और हमें इन्हें रोकना होगा।’ इस बीच अमेरिका से लेकर ब्रिटेन, यूक्रेन सभी ने इजराइल को समर्थन दिया है और एक स्वर में कहा है, “इजराइल को आत्मरक्षा का अधिकार है।” हमास के हमले में अबतक 6 इजराइली नागरिकों की मौत हुई है और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

इस बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के हमले के बाद जंग का ऐलान कर दिया और कहा कि “हम जीतेंगे।” नेतन्याहू ने कहा, “हमारे दुश्मन को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी, जैसा वे कभी सोंच भी नहीं सकते।” इजराइल ने अपनी सेना को हवाई हमले से लेकर समुद्र और ग्राउंड अटैक का आदेश दिया है। इजराइली रक्षा मंत्रालय ने भी कहा कि सेना को हर तरफ से हमले के आदेश दिए गए हैं। जिसके बाद इजरायल की सेना ने हमास के खिलाफ आॅपरेशन “आयरन-स्वार्ड” लांच करते हुए गाजा पट्टी पर भीषण हमला शुरू कर दी है।

दावा है कि ऐसा पहली बार है जब फिलिस्तीन के गाजा स्थित हमास के लड़ाके इजराइल में घुस गए हैं। इससे पहले दोनों देशों के बीच टकराव होता रहा है। कई बार भीषण जंग भी हुए लेकिन इजरायल के भीतर पहली बार घुसपैठ हुई है। जो कि इजरायल की तरफ से बड़ी चूंक हुई है। बता दे कि इस घुसपैठ की कई विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इन विडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह हमास के आतंकी इजराइली सीमा से फेंसिंग नेस्तनाबूद करते हुए इजराइल में प्रवेश कर रहे हैं।

वहीं,हमास के प्रवक्ता खालिद कदोमी का कहना है कि “यह युद्ध आक्रमणकारियों के खिलाफ है।” हमास ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से फिलिस्तीनियों के खिलाफ अत्याचार बंद करने की अपील की और अल-अकसा मस्जिद में घुसपैठ न करने की चेतावनी भी दी है। हमास के प्रवक्ता ने आगे भी कहा कि यही सब कुछ वजहें हैं जिसकी वजह से आज लड़ाई शुरू हुई है। इजराइली सैनिकों को बंदी बनाए जाने के सवालों पर हमास प्रवक्ता ने कहा, “वे बंदी नहीं हैं बल्कि वे युद्ध अपराधी हैं।” दरअसल, इस दौरान कई इजरायली सैनिकों और टैंकों व अन्य कई सैन्य वाहनों को हमास द्वारा अपने कब्जे में लिये जाने की भी रिपोर्ट सामने आ रही है।

उधर नई दिल्ली ने भी इजरायल में मौजूद भारतीय नागरिकों व दूतावास को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। फिलहाल, यह हमला इजरायल की बेहद मजबूत सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दिया है। जिसमें इजरायल की खुफिया ऐजेंसी मोसाद भी सवालों के घेरे में है। क्योंकि यह पहला मौका है जब इजरायल को इस तरह से दुश्मन का सामना करना पड़ा जो कि पूरी तरह से सरप्राइज अटैक था जिसका जरा सी भी भनक नहीं लगी। हालांकि, तेल अवीव ने हमास के खिलाफ भीषण जंग का ऐलान कर दिया है, अब यह जंग कब और कैसे समाप्त होता है ? यह तो आने वाला वक्त ही बता सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *