हमास के खिलाफ इजरायल की तरफ से लांच किये गये आपरेशन-आयरन आफ स्वार्ड के लिए गाजा पट्टी की तरफ मूव करती इजरायली फौज,फोटो साभार -(सोशल मीडिया)
काहिरा। इजरायल-हमास के बीच जारी भीषण जंग के बीच इजिप्ट से बेहद हैरानी भरी रिपोर्ट सामने आ रही है, खबर है कि इजिप्ट के अलेंग्जेंड्रियां में इजरायली पर्यटकों की एक बस पर इजिप्ट के एक पुलिस आफिसर ने अपने ही सर्विस पिस्तौल से हमला कर दिया। जहां इस दौरान दो इजरायली नागरिकों के मारे जाने की भी रिपोर्ट है। वहीं, इस घटनाक्रम को लेकर काहिरा या तेल अवीव से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। खबर रिपोर्ट किये जाने तक इस घटना से जुड़ी अन्य जरूरी जानकारी अभी प्रतीक्षा में है……..
इस पीले रंग की बस में सवार इजरायली नागरिकों को गोली मारी गई है, फोटो साभार -(सोशल मीडिया)