
अमेरिकी एअरक्राफ्ट कैरियर,फोटो साभार -(सोशल मीडिया)
गजा। इजरायल के भीषण हमलों का दंश झेल रहे “हमास” ने इजरायल की मदद में तैनात अमेरिकी युद्धपोत को लेकर बड़ा बयान दिया है। हमास की तरफ जारी किये गये अपने ताजे बयान में कहा गया है कि इन अमेरिकी युध्दपोतों से हम डरने वाले नहीं है। बता दे अमेरिका ने इजरायल की मदद में कई जंगी युध्दपोतों के अलावा एअरक्राफ्ट कैरियर भी भेजा है, जिससे आतंकी समूह हमास चिढ़ा हुआ है……..
