इजरायल की “एलाइट यूनिट” के जांबांज जवान,फोटो साभार -(सोशल मीडिया)
तेल अवीव। हमास के खिलाफ इजरायल की तरफ से लांच किये गये सैन्य आपरेशन “आयरन स्वार्ड” के अनुसार इजरायली फौज और एअर फोर्स दुश्मन के खिलाफ लगातार आक्रामक दीख रही है, जहां इस बीच इजरायली फौज की सबसे घातक “एलाइट-यूनिट” की अचानक चर्चा तेज हो गई है, दरअसल इसी यूनिट ने हमास के एक डिप्टी कमांडर को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। दावा है कि इस यूनिट को हमास के कमांडरों की गिरफ्तारी और इजरायली बंधको की रिहाई सुनिश्चित करने का स्पेशल टास्क दिया गया है,जो कि लगातार अपने मिशन को पूरा करने में जुटी हुई है…………..