इजरायली फोर्स,फोटो साभार-(सोशल मीडिया)।
गजा। इजरायल और हमास के बीच जारी भीषण जंग के बीच इजरायली रक्षा मंत्रालय ने बड़ा निर्णय लेते हुए, गाजा पट्टी की सप्लाई लाईन पूरी तरह से काट देने का आदेश जारी कर दिया है। बता दे कि इस आदेश में इजरायली फोर्स को साफ कहा गया है कि वे गाजा पट्टी को पूरी तरह से सील करते हुए सप्लाई लाईन काट दे। यानि बिजली, भोजन, पानी, पेट्रोल और इसके अलावा अन्य सभी दैनिक उपयोग में इस्तेमाल की जाने वाली सभी वस्तुओं की आपूर्ति तत्काल रोक दिया जाये,इतना ही नहीं इसे पूरी तरह से सील करते हुए आने-जाने पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी जाये। वहीं इजरायल के इस फैसले से पूरे गाजा शहर में हड़कंप मच गया है………………………