इजरायली हमले के दौरान गाजा पट्टी,फोटो साभार-(सोशल मीडिया)
गजा। इजरायल के भीषण हमलों से बौखलाए हमास के “अल कासिम ब्रिगेड” की तरफ से इजरायल को खुली धमकी दी गई है, जहां इस दौरान अल कासिम ब्रिगेड के प्रवक्ता “अबु उबैदा” के हवाले से दावा किया गया है कि यदि इजरायल नही रूका तो जितने इजरायली बंधक है उन सभी को एक-एक करके लाईव टीवी पर बेरहमी से कत्ल कर दिया जायेगा।
बता दे कि उसने यह ऐलान “अल जजीरा टीवी” पर किया है, वहीं अबु के इस खुली धमकी को लेकर तेल अवीव की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है…..