
इजरायली फौज,फोटो साभार -(सोशल मीडिया)
गजा। इजरायली एअर फोर्स और फौज के संयुक्त रूप से लगातार भीषण चौतरफा हमलों से घबराये “हमास” की हवा निकल गई है, जहां इस दौरान हमास ने इजरायल के साथ बातचीत करने की पेशकश किया है। फिलहाल, तेल अवीव की तरफ से हमास के इस अनुरोध पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है…………
