इजरायली एअर फोर्स के भीषण हमलों से दहलता हुआ गाजा पट्टी, फोटो साभार-(सोशल मीडिया)
गजा। इजरायल के भीषण हमलों से घबराये हमास के बाद अब फिलिस्तीनी राष्ट्रपति भी बहुत बुरी तरह से घबरा गए हैं, उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ से तत्काल हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है। बता दे इस समय इजरायली एअर फोर्स और फौज संयुक्त रूप से अपने भीषण हमलों से पूरे गाजा शहर को त्राहिमाम-त्राहिमाम करने को मजबूर कर दिया है। यही कारण है कि हमास बातचीत करने की पेशकश किया है तो वही फिलिस्तीन के राष्ट्रपति भी संयुक्त राष्ट्र संघ की शरण में है…………..