फोटो साभार -(सोशल मीडिया)
वाशिंग्टन/नई दिल्ली। खाड़ी देशों में जारी भीषण जंग के बीच एक बेहद हैरानी भरी रिपोर्ट सामने आ रही है, दावा है कि अमेरिका का एक “परमाणु खोजी विमान” इस समय अपने एक टाप सीक्रेट मिशन पर भारत और पाकिस्तान के पश्चिमी समुद्री तटों पर उड़ान भर रहा है। जो कि इसका लोकेशन रूट अरब सागर से होते हुए भूमध्य सागर तक का है। फिलहाल, इस विषय पर अभी तक पेंटागन या इस्लामाबाद अथवा नई दिल्ली से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है…………….