निर्दोष व निहत्थे इजरायली बच्चे, बूढ़े व महिलाओं के जले हुए शव, फोटो साभार -(सोशल मीडिया)
गजा। निर्दोष व निहत्थे इजरायली नागरिकों पर हमास द्वारा किये गये एक और बर्बरता व क्रूरता की दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई है। इन तस्वीरों में इजरायली नागरिकों के जले हुए शव हमास की क्रूरता की कहानी साफ-साफ बयां करते हैं। दावा है कि इन शवों में बच्चे, बूढ़े और महिलाएं भी शामिल है। बता दे कि द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान इजरायली नागरिकों के प्रति इतनी निर्दयता या तो हिटलर ने किया था या अब हमास………..