सांकेतिक तस्वीर।
नई दिल्ली/श्रीनगर। एक इंटल इनपुट के आधार पर जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के नवापोरा के मीर बाजार में ज्वाइंट फोर्स ने एक आॅपरेशन के दौरान दो आतंकियों को मार गिराया। दरअसल,जिस स्थान पर आॅपरेशन हो रहा है वह अमरनाथ यात्रा के काफी करीब है। मारे गए दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य थे जो कि स्थानीय थे।
वहीं,सुरक्षाबलों ने बांदीपोरा के नडीहाल इलाकें में एक अन्य ऑपरेशन में लश्कर के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। इसके बाद सुरक्षाबलों ने आतंकवादी ठिकाने को भी तबाह कर दिया,जिसके ड्रोन फुटेज सामने आए हैं।
दरअसल,अमरनाथ यात्रा के दृष्टिगत भारतीय ऐजेंसियां बेहद चौकन्नी है,इस दौरान अतिरिक्त सतर्कता भी बरती जा रही है ताकि अमरनाथ यात्रा किसी भी आतंकी हमलें से प्रभावित न हो सकें। अब ऐसे में यह शूट आऊट भारतीय ऐजेंसियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण उपलब्धि है।