ईरान के विदेश मंत्री अमिर हुसैन,फोटो साभार-(सोशल मीडिया)
तेहरान/दमिश्क। कई फ्रंट पर भीषण जंग लड़ रहे इजरायल की एअर फोर्स ने सीरिया की राजधानी दमिश्क के एक एअरपोर्ट पर उस वक्त हमला शुरू कर दिया,जब ईरान के विदेश मंत्री अमिर हुसैन अब्दुल्लाहियन का प्लेन इस एअर पोर्ट पर उतरने ही वाला था। जहां अमिर हुसैन का यह प्लेन दमिश्क में उतरने से पहले ही वापस तेहरान लौट गया, फिलहाल अमिर हुसैन सुरक्षित है। वही इस खबर से ईरान में हड़कंप मच गया है…………………