class=”alignnone size-full wp-image-12182″ />
सांकेतिक तस्वीर।
इस्लामाबाद। अक्सर अस्थिरता का सामना करने वाले पाकिस्तान अपने इतिहास के सबसे बड़े अस्थिरता का सामना करने जा रहा है, जिसे कोई चाहकर भी नहीं रोक सकता है। क्योंकि, पाकिस्तान के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब उसके टाप इंटेलीजेंस ऐजेंसी (ISI) के एक्स चीफ लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद को गिरफ्तार किया गया,हालांकि लेफ्टिनेंट जनरल हमीद के गिरफ्तारी की स्क्रिप्ट उसी समय लिख दी गई थी जब पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उस वक्त पूरे पाकिस्तान में इस गिरफ्तारी को लेकर भारी हिंसा हुई थी, यहां तक कि उस वक़्त पाकिस्तान के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था जब उसके रावलपिंडी स्थित पाकिस्तानी मिलिट्री हेडक्वार्टर को भी निशाना बनाया गया था।
जहां इस हिंसा के बाद जैसे ही स्थिति नियंत्रित हुई उसके बाद से ही इमरान के कई करीबियों के साथ साथ हिंसा में शामिल अन्य लोगों को भी जेल भेजा गया था। जहां उसी समय से लेफ्टिनेंट जनरल हमीद पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी, जहां अब जाकर उनको जेल भेजा गया। चूंकि फैज हमीद इमरान के विशेष चहेते होने के कारण भी वें तत्कालीन पाक फौज के चीफ जनरल बाजवा और वर्तमान चीफ जनरल मुनिर के रडार पर थे।
फैज की गिरफ्तारी भले ही देर से हुई है, लेकिन यह हरकत इसलिए भी भारी पड़ेगा, क्योंकि फैज के चाहने वालों की भारी तादात सिविलियन के अलावा पाक फौज व ISI में भी अधिक है। ऐसे में अपने आप हीं यह स्पष्ट हो जाता है कि पूरे पाकिस्तान में इस गिरफ्तारी को लेकर किसी भी वक्त भारी हिंसा हो सकती है, इतना ही नहीं पाक फौज व ISI का एक बड़ा वर्ग भी इस हिंसा को बहुत ही भयानक तरीके से अंजाम दे सकता है। ऐसे में पाक फौज चीफ जनरल मुनिर के साथ साथ अन्य लोग भी जरूरत पड़ने पर देश छोड़कर भाग सकते हैं।
गौरतलब है कि इमरान खान अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल में लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद को ISI के चीफ पर पोस्ट किया था, जहां फैज के एक्सटेंशन को लेकर इमरान खान और पाक फौज के तत्कालीन चीफ जनरल बाजवा आमने सामने आ गए थे, लेकिन इमरान खान को पाक फौज के आगे झुकना पड़ा और मजबूरन अंजूम को ISI चीफ बनाना पड़ा, जहां तभी से इमरान खान पाक फौज के निशाने पर थे, सत्ता गंवाने के बाद इमरान खान को जेल भेज दिया गया, जो कि अभी भी खान जेल में हीं है, वहीं अब फैज को भी जेल भेज दिया गया है।