NIA की टीम (फाईल फोटो)
नई दिल्ली। NIA के टीम की कनाडा विजिट पर एक्सक्लूसिव रिपोर्ट सामने आ रही है कि ऐजेंसी ने कनाडा सरकार से सिख फॉर जस्टिस नामक संगठन को आतंकवादी संगठन घोषित करने की मांग की है। बताते चले कि खालिस्तान समर्थक संगठनों की ओर से कुछ एनजीओ को फंडिंग किए जाने के प्रकरण की जांच के संबंध में NIA की एक चार सदस्य वाली टीम कनाडा पहुंची है और यह टीम कनाडा सरकार से सिख फॉर जस्टिस संगठन को आतंकवादी संगठन घोषित करने का अनुरोध किया है। बताया जा रहा है कि NIA ने इस संगठन के खिलाफ अपने दावों की पुष्टि करने के लिए कनाडा प्रशासन को कुछ डोजियर भी सौंपी है।
एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय ऐजेंसी ने यह अनुरोध कनाडा से इसी साल की शुरुआत में ही किया था। और ऐजेंसी ने अपने डोजियर में स्पष्ट रुप में यह उल्लेख किया है कि सिख फॉर जस्टिस भारत में विशेष रूप से पंजाब में अपने अलगाववादी एजेंडे के हिस्से के रूप में हिंसा को बढ़ावा देता रहा है,और यह संगठन भारत में खालिस्तान मूवमैंट बढ़ाने की कोशिशों में लगा हुआ है।
हालांकि,एसएफजे संगठन अपने कानूनी वकील के माध्यम से ऐजेंसी के आरोपों का लगातार खंडन करता रहा है।
उल्लेखनीय है कि खालिस्तान समर्थक संगठनों की ओर से कुछ एनजीओ को फंडिंग किए जाने का आरोप है और इस प्रकरण की जांच भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी कर रही है और इसी जांच के सिलसिले में ऐजेंसी की चार सदस्यों वाली एक टीम गुरुवार/शुक्रवार को कनाडा में मौजूद थी।