ब्रेकिंग न्यूज़

समुद्र में गायब हुई इंडोनेशियाई सब मरीन के सर्च आपरेशन के लिए सामने आई इंडियन नैवी -विजयशंकर दूबे (क्राइम एडिटर)

इंडोनेशिया की सेना ने बुधवार को बताया कि बाली द्वीप के करीब एक पनडुब्बी लापता हो गई है जिसमें 53 लोग सवार थे और इंडोनेशियाई नौसेना तलाशी अभियान में जुटी है। सेना प्रमुख हादी जहजंतो ने कहा कि केआरआई नानग्गला 402 बुधवार को एक प्रशिक्षण अभियान में हिस्सा ले रही थी जब लापता हो गई। उन्होंने कहा कि माना जा रहा है पनडुब्बी बाली के उत्र में करीब 95 किलोमीटर दूर गायब हो गई।
सेना प्रमुख हादी जाहजंतो ने कहा कि नौसेना ने पनडुब्बी की तलाश के लिए इलाके में जंगी पोत तैनात किए हैं। इस काम के लिए सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया से भी मदद गई मांगी है जिनके पास पनडुब्बी सहायता वाहन हैं। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया कि नौसेना का मानना है कि पनडुब्बी समुद्र तल में 700 मीटर की गहराई में डूब गई है। अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि पनडुब्बी क्यों लापता हुई।
उल्लेखनीय है कि जर्मनी में बनी यह पनडुब्बी 1980 के दशक से नौसेना की सेवा में है और गुरुवार को होने वाले प्रक्षेपास्त्र दागने के एक अभ्यास के लिए आज तैयारी कर रही थी। इस अभ्यास में सेना प्रमुख और अन्य वरिष्ठ सैन्य अधिकारी शामिल होने वाले थे। बता दें कि इंडोनेशिया की नौसेना के बेड़े में अभी कुल पांच पनडुब्बियां मौजूद हैं और उसकी योजना साल 2024 तक इनकी संख्या बढ़ाकर आठ करने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *