अफगानिस्तान पर कब्जा करने वाले तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने राजधानी काबुल में रविवार को हुए अमेरिकी हवाई हमले की निंदा करते हुए कहा कि दूसरे देशों में मनमाने ढंग से हमले करना गैरकानूनी हैं। प्रवक्ता जबीहुल्ला ने यह भी बताया कि हमले में 7 लोग मारे गए हैं।
मुजाहिद ने चीन के सीजीटीएन टीवी से कहा, ‘हम इस तरह के हमलों की निंदा करते हैं क्योंकि दूसरे देशों में मनमाने ढंग से हमले करना गैरकानूनी है। अगर कोई संभावित खतरा था, तो हमें इसकी सूचना दी जानी चाहिए थी, न कि एक मनमाने ढंग से हमला किया जाना जरूरी था जिसके फलस्वरूप कई नागरिक हताहत हुए हैं।’
अमेरिका ने रविवार को आतंकवादियों के उस कार को नेस्तनाबूत करने के लिए ड्रोन हमला किया था जिसमें ना केवल भारी मात्रा में विस्फोटक लदे हुए थे बल्कि उससे काबुल हवाई अड्डे को भी खतरे की आशंका थी। इस हमले के दौरान नौ अफगानी नागरिक मारे गए जिनमें कुछ बच्चे भी शामिल थे।
अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने कहा है कि वह ड्रोन हमले में मारे गए आम नागरिकों की संख्या का पता लगा रही है। मुजाहिद ने इससे पहले शनिवार को किए गए अमेरिकी ड्रोन हमले की भी निंदा की थी, जिसमें आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के 2 आतंकवादी मारे गए थे। यह हमला पूर्वी प्रांत नानगरहर में हुआ था। इस हमले में एक बच्चे के साथ दो महिलाएं भी घायल हुई थीं।