एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

पाकिस्तान आर्मी चीफ को तालिबान ने दिया जबरदस्त झटका,आतंकवाद के वादे से पलटा तालिबान- विजयशंकर दूबे (क्राइम एडिटर)

इस्‍लामाबाद
पाकिस्‍तानी सेना की मदद से सत्‍ता में आए तालिबान आतंकियों ने जनरल कमर बाजवा को बड़ा झटका दिया है। तालिबान ने कहा है कि पाकिस्‍तानी सेना के लिए स‍िरदर्द बने तहरीक-ए-तालिबान पर उन्‍होंने कोई कमिटी नहीं बनाई है। इससे पहले पाकिस्‍तान ने दावा किया था कि उसने तालिबान को टीटीपी के सर्वाधिक वांछित आतंकियों की लिस्‍ट दी है। यही नहीं तालिबान के चीफ हैबतुल्‍ला अखूंदजादा ने टीटीपी पर एक कमिटी का गठन भी किया है।

तालिबान के प्रवक्‍ता सुहैल शाहीन ने पाकिस्‍तानी टीवी चैनल जिओ से बातचीत में कहा क‍ि अफगानिस्‍तान ने टीटीपी के खिलाफ कोई कमिटी नहीं बनाई है। साथ ही उन्‍हें कोई लिस्‍ट भी नहीं मिली है। शाहीन ने कहा कि हम पहले भी वादा कर चुके हैं कि अफगानिस्‍तान की जमीन को किसी तीसरे देश के खिलाफ आतंकवाद फैलाने के लिए नहीं होने दिया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि हम चाहते हैं कि अगर कोई टीटीपी का है तो वह हमारे देश से चला जाए।

‘अशरफ गनी की सरकार जिम्‍मेदार’
टीटीपी के नेता फकीर मोहम्‍मद के अफगान जेल से छोड़े जाने के सवाल पर शाहीन बगले झांकने लगे और कहा कि लोग भागे हैं लेकिन उसके लिए अशरफ गनी की सरकार जिम्‍मेदार है, हम नहीं। गनी सरकार अचानक से छोड़कर चली गई और कैदी फरार हो गए। बता दें कि तालिबान ने जानबूझकर इन कैदियों को रिहा किया था ताकि उन्‍हें हथियार सौंपकर अशरफ गनी की सरकार के खिलाफ इस्‍तेमाल किया जा सके।

अब एक तरीके से तालिबान ने टीटीपी से पल्‍ला झाड़ा लिया है। इससे पहले पाकिस्‍तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने तालिबान पर नकेल कसने के लिए दुनियाभर से बढ़ते दबाव के बीच पहली बार तालिबान को सख्‍त संदेश दिया था। जनरल बाजवा ने कहा कि तालिबानी महिलाओं और मानवाध‍िकारों को लेकर वैश्विक समुदाय से किए गए वादे को पूरा करें। साथ ही अपनी जमीन का इस्‍तेमाल किसी दूसरे के खिलाफ नहीं करने दें। माना जा रहा है कि बाजवा का इशारा टीटीपी की ओर था जो पाकिस्‍तान में लगातार हमले कर रहे हैं।

‘तालिबान पूरा करे दुनिया से किया अपना वादा’
पाक सेना प्रमुख ने जोर देकर कहा था कि पाकिस्‍तान आगे भी अफगानिस्‍तान की शांति प्रक्रिया में अपनी भूमिका निभाता रहेगा। उन्‍होंने कहा, ‘हम तालिबान से अपेक्षा करते हैं कि वह अपने वादों को पूरा करेगा जिसका उसने वैश्विक समुदाय से महिलाओं और मानवाधिकारों को लेकर वादा किया है। साथ ही अफगान जमीन को किसी दूसरे देश के खिलाफ इस्‍तेमाल नहीं होने देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *