फाइनल रिपोर्ट

तालीबानी आतंकियों ने अफगानिस्तान में किया बड़ा हमला,पुलिस अधिकारी समेत 10 पुलिसकर्मीयों की हुई मौत -विजयशंकर दूबे (क्राइम एडिटर)

अफगानिस्तान में तालिबानी हिंसा का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. अमेरिकी सेना की वापसी की खबरों के बीच यह देश एक बार फिर आतंकी हमले से दहल गया. अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में तालिबानियों ने शुक्रवार रात 10 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी. मारे गए पुलिसकर्मियों में सांगिन जिले के पुलिस चीफ अब्दुल मोहम्मद सरवारी भी हैं.
टोलो न्यूज ने हेलमंद पुलिस के प्रवक्ता जमान हमदर्द ने हालांकि अभी चार पुलिसकर्मियों के मारे जाने की पुष्टि की है. उन्होंने यह भी बताया कि जवाबी कार्रवाई में 15 तालिबानी मारे गए हैं जबकि सात घायल हुए हैं. सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक यह हमला हाईवे नंबर 601 पर हुआ, जो लश्करगाह शहर को हेलमंद के अन्य हिस्सों से जोड़ता है. यह हमला ऐसे समय हुआ है, जब सुरक्षा एजेंसियों को कम से कम 20 प्रांतों में कई घटनाओं की सूचना मिली है. हेलमंद के गेरेशक जिले में कार बम ब्लास्ट में सेना के तीन सदस्य मारे गए हैं जबकि पांच अन्य घायल हुए हैं.

कंधार में भी बम ब्लास्ट
इस बीच कंधार प्रांत में एक पुलिस वाहन को सड़क पर बम से उड़ा दिया गया. इसमें तीन पुलिसकर्मी मारे गए हैं. सुरक्षा एजेंसियों ने यह जानकारी दी. कापिसा में अफगान सेना की स्पेशल यूनिट के जवान के पिता की हत्या कर दी गई और उसके भाई को बंधक बना लिया गया. टारगेट किलिंग बहुत ज्यादा बढ़ गई है और आए दिन चुंबक बम लगाकर गाड़ियां उड़ा दी जाती है.

बच्चे और लड़कियां भी शिकार
चाहरबोलाक जिले में गुरुवार रात को सुरक्षा बलों और तालिबान के बीच हुई मुठभेड़ में एक लड़की मारी गई. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक दो बच्चे व एक महिला बदघिस जिले में एक घर पर गिरे मोर्टार की वजह से मारे गए. यह हमले ऐसे समय में बढ़ गए हैं, जब अमेरिका की जासूसी एजेंसी ने चेतावनी दी है कि अगर सेना यहां से जाती है, तो दो से तीन साल में तालिबान फिर से इस देश पर कब्जा कर लेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *