ब्रेकिंग न्यूज़

कभी चीनियों पर बलोच लिबरेशन फ्रंट ने किया था हमला, अब पाकिस्तान के नाक में किया हुआ है दम – चंद्रकांत मिश्र (एडिटर इन चीफ)

कराची में हाल ही में दो चीनी इंजीनियर पर अज्ञात बंदूकधारियों ने फायरिंग की थी। इस हमले में एक चीनी इंजीनियर घायल हो गए थे। डॉन न्यूज़ की रिपोर्ट मुताबिक़ इस हमले की जिम्मेदारी बलोच लिबरेशन फ्रंट (BLF) ने ली है। BLF प्रवक्ता मेजर गोहराम ने सोशल मीडिया के जरिए जिम्मेदारी लेने की बात कही है। आइए जानते हैं कि BLF क्या है? यह पाकिस्तान में हमले क्यों करता है और इनकी क्या मांगें हैं?
BLF बलोचिस्तान, पाकिस्तान का एक उग्रवादी संगठन है जिसका मकसद पाकिस्तान से बलोचिस्तान को आजाद कराना है। BLF का कहना है कि पाकिस्तान सेना बलोचिस्तान में स्थानीय लोगों के साथ अमानवीय व्यवहार करती है। बलूच राष्ट्रवादी मानते हैं कि पाकिस्तान ने कभी भी बलूचिस्तान की बेहतरी के लिए कदम नहीं उठाए हैं और यहां के संसाधनों का सिर्फ किया है। पाकिस्तान सहित कई देश इसे आतंकी संगठन मानते हैं। BLF 1964 से बलोचिस्तान की आजादी के लिए लड़ रही है। हाल के सालों में BLF ने पाकिस्तान में कई जगहों पर हमले किए हैं। BLF पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के साथ ही गैर बलोची लोगों पर हमले करती रही है। BLF के साथ ही बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) भी इस क्षेत्र की एक बड़ी उग्रवादी संगठन है। उसके बारे में भी जानिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *