फाइनल रिपोर्ट

ट्यूनीशिया मिलिट्री ने आतंकी को शूटआउट में किया ढेर तो उसकी पत्नी ने बच्चे समेत खुद को बम से उड़ाया – श्रीराम पांडेय (सब एडिटर)

ट्यूनीशिया (Tunisia) में एक महिला आत्मघाती हमलावर (Female suicide bomber) ने खुद को और अपने बच्चे को बम से उड़ा लिया. देश के संघर्षरत आंतरिक प्रांतों में एक पहाड़ी इलाके पर सेना ने आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया हुआ था. इसी दौरान महिला ने बच्चे संग खुद को बम से उड़ा लिया. ट्यूनीशिया के गृह मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा, आतंक विरोधी अभियान में दो अन्य इस्लामी चरमपंथियों को ढेर भी किया गया.
मंत्रालय के मुताबिक, एक ऑपरेशन में ट्यूनीशियाई सेना कासेरीन प्रांत के माउंट सल्लूम क्षेत्र में एक चरमपंथी समूह की ट्रैकिंग कर रही थी. इस दौरान सेना के जवानों ने एक संदिग्ध जिहादी को गोली मारकर ढेर कर दिया. ये देख उसकी पत्नी ने विस्फोटक बेल्ट से खुद को उड़ा लिया. इस दौरान आतंकी महिला ने अपने बच्चे को गोद में लिया गया हुआ था. इस आत्मघाती हमले में महिला और बच्चे की मौत हो गई. वहीं, घटनास्थल पर मौजूद आतंकी की बड़ी बेटी इस हमले में बच गई.

ट्यूनीशिया में हमला करने वाले ब्रिगेड के नेता को किया ढेर
अधिकारियों ने बताया कि ये पहली बार जब पहाड़ी क्षेत्र में शरण लेने वाले जिहादियों के बीच एक महिला की उपस्थिति की सूचना मिली है. मंत्रालय ने बयान में कहा कि एक दूसरे ऑपरेशन में माउंट मेघिला क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने ट्यूनीशिया के जुंद अल खिलाफा ब्रिगेड के एक संदिग्ध नेता को ढेर किया. इस ब्रिगेड के संबंध खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट हैं और माना जाता है कि हाल के सालों में ट्यूनीशिया में हुए कई हमलों के पीछे इसी का हाथ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *