![]()
नई दिल्ली, (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शुक्रवार को आईएसआईएस मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया। एक को दिल्ली से और दूसरे को मध्य प्रदेश के भोपाल से गिरफ्तार किय।
पुलिस के मुताबिक ये आतंकी फिदायीन हमले की ट्रेनिंग ले रहे थे। दिल्ली की स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार किए गए आतंकियों में से एक आतंकी दिल्ली का रहने वाला है और दूसरा आतंकी मध्यप्रदेश का है। दोनों आतंकियों की पहचान अदनान के रूप में हुई हैं। दिल्ली के सादिक नगर से एक आतंकी को गिरफ्तार किया गया, जबकि भोपाल से दूसरे आतंकी को गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दोनों आरोपित आईएसआईएस से जुड़े थे और दिल्ली में एक बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे। पुलिस ने उनके पास से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपितों से उनके नेटवर्क और साजिश की जानकारी लेने के लिए पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपितों ने दिल्ली में कई प्रमुख जगहों की रेकी की थी।
