एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

रूस-यूक्रेन युद्ध में फंसे हरियाणा के दो युवकों ने भारत सरकार से मदद की लगाई गुहार

फतेहाबाद,  (हि.स.)। हरियाणा के फतेहाबाद जिले के कुम्हारिया गांव के दो युवक, अंकित जांगड़ा (23) और विजय पूनियां (25), स्टडी वीजा पर रूस गए थे, लेकिन धोखे से रूसी सेना में भर्ती कर यूक्रेन सीमा पर युद्ध क्षेत्र में भेज दिया गया। दोनों ने वीडियो और व्हाट्सएप कॉल के जरिए भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई। परिजनों ने डीसी और सीएम नायब सैनी से मिलकर युवकों को सुरक्षित लाने की मांग की। प्रशासन ने केंद्र सरकार और विदेश मंत्रालय को रिपोर्ट भेजकर कार्रवाई शुरू की।

अंकित के भाई रघुवीर जांगड़ा ने बताया कि उसके पिता चिनाई मिस्त्री हैं जबकि मां सुशीला देवी गृहणी हैं। वह दो भाई हैं। उसका छोटा भाई अंकित 12वीं पास करके 15 फरवरी 2025 को स्टडी वीजा पर रुस गया था। उसने मॉस्को शहर के एमएसएलयू कॉलेज में लेंग्वेज कोर्स में दाखिला लिया था। दूसरा युवक विजय भी इसी तरह स्टडी वीजा पर गया। रघुवीर ने बताया कि उसके भाई ने उन्हें बताया है कि उन्हें एक महिला ने लालच देकर फंसाया है। उनसे कहा गया कि उन्हें रशियन आर्मी में नौकरी दिलवाई जाएगी। तीन महीने की ट्रेनिंग के बाद ढ़ाई लाख रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। इसको लेकर धोखे से उनसे कॉन्ट्रेक्ट पर साइन करवा लिए गए। रघुवीर ने बताया कि 15-15 लोगों के तीन बैच बनाए गए हैं। सबसे पहले बैच में उनका भाई अंकित व गांव का ही विजय भी शामिल हैं। बताया गया है कि 15 में से 5 लडक़ों की मौत हो चुकी है। रघुवीर ने बताया कि इस मामले को लेकर उन्होंने सीएम से भी मुलाकात की है। उन्हें विश्वास है कि भाजपा सरकार इस मामले को गंभीरता से लेगी और दोनों युवकों को सुरक्षित भारत लाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *