ब्रेकिंग न्यूज़

खूंखार आतंकी हाफिज सईद के बगल बम विस्फोट क्या हो गया, इमरान खान ISI से तलख़ी से आयें पेश – चंद्रकांत मिश्र (एडिटर इन चीफ)

इस्लामाबाद
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी हाफिज सईद के घर के पास हुए ब्लास्ट के बाद घबराए हुए दिखाई दे रहे हैं। यही कारण है कि ब्लास्ट के दिन यानी बुधवार शाम को ही इमरान खान भागे-भागे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के हेडक्वॉर्टर पहुंचे। हाई लेवल की इस बैठक में पीएम इमरान के अलावा आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हामिद, आंतरिक मंत्री शेख रशीद अहमद, सूचना और प्रसारण मंत्री चौधरी फवाद हुसैन, इंटेलिजेंस ब्यूरो और संघीय जांच एजेंसी के चीफ शामिल हुए।

हाफिज के घर के पास विस्फोट इंटेलिजेंस की नाकामयाबी?
कई जानकारों का मानना है कि इमरान खान लाहौर में हाफिज सईद के घर के पास हुए विस्फोट से खफा हैं। उन्होंने इसे इंटेलिजेंस की नाकामयाबी करार दिया है। यही कारण है कि एजेंसियों के चीफ की क्लास लेने के लिए वह धमाके की शाम को ही इस्लामाबाद स्थित आईएसआई के मुख्यालय पहुंच गए। इस बैठक में पाकिस्तान के आंतरिक और बाहरी खतरों को लेकर चर्चा की गई। इमरान खान ने सभी इंटेलिजेंस एजेंसियों से एक व्यापक ब्रीफिंग ली।

खुफिया अधिकारियों की क्लास लेने पहुंचे थे इमरान!
इस बैठक के दौरान हाल में ही बनाए गए राष्ट्रीय खुफिया समन्वय समिति में शामिल सभी एजेंसियों के बीच खुफिया सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया गया। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि इमरान खान ने एजेंसियों के प्रयासों की सराहना की और राष्ट्रीय खुफिया समन्वय समिति के प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त किया। पाकिस्तान ने इसी साल 22 जनवरी को राष्ट्रीय खुफिया समन्वय समिति की स्थापना की थी।

30 किग्रा विस्फोटक से हाफिज का घर उड़ाने का था प्लान?
लाहौर पुलिस के मुताबिक हाफिज सईद के घर के पास हुए भीषण विस्‍फोट में करीब 30 किलोग्राम विस्‍फोटक का इस्‍तेमाल किया गया था। यही नहीं इसमें ‘विदेश में बने सामान’ का भी इस्‍तेमाल किया गया था। विस्‍फोट की वजह से घटनास्‍थल पर तीन फुट गहरा और 8 फुट चौड़ा गड्ढा बन गया। इस धमाके से 100 वर्गफुट का इलाका तहस-नहस हो गया। इस विस्‍फोट में हाफिज सईद के घर के शीशे टूट गए और दीवारों को भी काफी नुकसान पहुंचा है।

हाफिज के घर की खिड़कियों के शीशे टूटे
पाकिस्‍तानी अखबार डॉन के मुताबिक इस भीषण विस्‍फोट में हाफिज सईद के घर के शीशे टूट गए और दीवारों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। शुरुआती जांच में पता चला है कि 30 किलो विस्‍फोटक को एक कार के अंदर रखा गया था और उसे हाफिज सईद के घर के बाहर खड़ा किया गया। इसके बाद रिमोट कंट्रोल से उस कार को उड़ा दिया गया। पाकिस्‍तानी टीवी चैनल जिओ के मुताबिक लाहौर पुलिस यह छिपाने में लगी रही कि हाफिज सईद के घर को निशाना बनाकर हमला किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *