इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट

जब पाक के आर्मी चीफ भारत के संभावित हमले से बुरी तरह से डर गए थे – हेमंत सिंह (स्पेशल एडिटर)

इस्‍लामाबाद/नई दिल्‍ली
पाकिस्‍तान में मौजूद आतंकी ठिकाने को तबाह करने के लिए दो साल पहले आज ही के दिन भारतीय वायुसेना ने पाकिस्‍तान के एयर स्‍पेस में घुसकर बालाकोट में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। भारत के ‘ऑपरेशन बंदर’ से पाकिस्‍तान हिल गया था। उसने जवाबी कार्रवाई के तहत कश्‍मीर में भारतीय एयर स्‍पेस में घुसपैठ की। इस दौरान हवाई कार्रवाई में भारत का एक मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया था। पाकिस्‍तान ने भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को बंधक बना लिया। उस दौरान हालात यहां तक पहुंच गए थे कि भारत ने पाकिस्‍तान पर दागने के लिए अपनी 6 मिसाइलों को तैयार कर दिया था। आइए जानते हैं पूरी कहानी….
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक एक समय तो भारत ने पाकिस्तान पर कम से कम 6 मिसाइलें दागने की धमकी दी थी। जवाब में इस्लामाबाद ने भी ‘3 गुनी ज्यादा’ मिसाइलें दागने की धमकी दी थी। रॉयटर्स ने पश्चिमी डिप्लोमैट्स और नई दिल्ली, इस्लामाबाद एवं वॉशिंगटन स्थित सरकारी सूत्रों के हवाले से दावा किया था। रिपोर्ट के मुताबिक, उस शाम (27 फरवरी 2019) भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के चीफ आसिम मुनीर को फोन किया था।

भारत ने पाकिस्तान के भीतर 6 मिसाइल हमले की धमकी दी
डोभाल ने दो टूक कहा कि अभिनंदन के पाकिस्तान के कब्जे में होने के बाद भी भारत अपने नए आतंकवाद रोधी अभियान से पीछे नहीं हटेगा। डोभाल ने मुनीर से कहा कि भारत की लड़ाई उन आतंकी संगठनों से है जो पाकिस्तानी जमीन पर खुलेआम चल रहे हैं। रॉयटर्स के मुताबिक, पाकिस्तान सरकार के एक मंत्री के साथ-साथ इस्लामाबाद में एक पश्चिमी राजनयिक ने भी इस बात की पुष्टि की है कि भारत ने पाकिस्तान के भीतर चिह्नित किए गए लक्ष्यों पर 6 मिसाइल हमले की धमकी दी थी।
सूत्रों ने यह स्पष्ट तौर पर नहीं बताया कि किसने धमकी दी और किसने फोन रिसिव किया लेकिन पाकिस्तानी मंत्री ने बताया कि उस वक्त दोनों देशों की खुफिया एजेंसियां एक दूसरे के संपर्क में थीं। पाकिस्तानी मंत्री ने रॉयटर्स को बताया था कि इस्लामाबाद भारतीय मिसाइल हमलों का जवाब कई गुना ज्यादा हमलों से देगा। मंत्री ने कहा, ‘हमने कहा कि अगर आप एक मिसाइल दागेंगे तो हम 3 दागेंगे। भारत जो कुछ भी करेगा, हम उसका तीन गुना जवाब देंगे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *