Who are the people who attacked the naval army force of Pakistan?
पाकिस्तान के तटीय जिले ग्वादर के गंज इलाके में नौ सेना के वाहन पर अचानक हुए हमले में 2 जवान मारे गए तथा एक अन्य घायल हो गया।
डॉन के मुताबिक यह घटना उस समय हुई जब एक अज्ञात व्यक्ति ने स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। मृतकों में एक की पहचान सेलर सोहैल के रुप में और दूसरे की नाई राजा के तौर पर की गई है।
इस घटना के तुरंत बाद ही मौके पर सुरक्षा बल के जवान पहुंच गए तथा घायल व्यक्ति को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दोनों जवानों के शवों को उनके पैतृक स्थानों पर भेज दिया गया है। घायल को इलाज के लिए कराची रेफर किया गया है। असिस्टेंट कमिश्नर ग्वादर कैप्टन (सेवानिवृत्त) अतहर अब्बास ने कहा कि जिस इलाके में हमला हुआ था, वहां घेरा बंदी और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।