इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट

एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्टम से ही इजरायल अपने दुश्मनों की सारी की सारी मिसाइलों को रास्ते में नष्ट कर देता है -विजयशंकर दूबे (क्राइम एडिटर)

इजराइल और फिलिस्तीन के बीच एक बार फिर से युद्ध जैसा महौल बन गया है. मंगलवार को फिलिस्तीन के संगठन हमास संगठन ने इजराइल की राजधानी तेल अवीव, एश्केलोन और होलोन शहर को निशाना बनाकर अटैक किया. लेकिन इन हमलों को इजरायल की एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम ने हमास मिसाइल को हवा में ही नेस्तनाबूत कर दिया. इसके जवाब में इजराइली एयरफोर्स ने हमास की कब्जे वाली गाजा पट्टी पर हमला बोला है. आइए जानें एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम के बारे में…
एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम आयरन डोम
इजरायल के पास आज दुनिया का बेस्‍ट एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम है. इजरायल का आयरन डोम मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम इस तरह से डिजाइन किया गया कि वह मोर्टार तक से उनकी रक्षा कर सकता है.

इसका इंटरसेप्‍शन रेट 90 फीसदी तक है. इजरायल अब कई एंटी-बैलेस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम पर काम कर रहा है. साथ ही इजरायल इस तरह के सिस्‍टम को डिजाइन कर रहा है जो टैंक्‍स और शिप्‍स तक की रक्षा भी करने में सक्षम है.
इसे इजरायल की सरकारी रक्षा एजेंसी राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम्स द्वारा डेवलप किया गया है. इसे रक्षा मिसाइल बैटरी भी कहते हैं. पूरे इजरायल में इस तरह की सात रक्षा मिसाइल बैटरी लगी हुई है.
हर बैटरी इंटरसेप्ट मिसाइल क्षमता से लैस है. इसे सिक्योर्ड वायरलेस कनेक्शन के जरिए ऑपरेट किया जाता है.आयरन डोम में एक रडार यूनिट, मिसाइल कंट्रोल यूनिट और कई लॉन्चर्स शामिल हैं. यह रक्षा प्रणाली हर मौसम में काम करने में सक्षम है.

हवा में ही मिसाइल को कर देता है खत्म
इसका डिटेक्शन-ट्रैकिंग रडार, वेपन कंट्रोल सिस्टम और मिसाइल फायरिंग यूनिट से मिलकर अचूक मानी जाती हैं. जहां रडार 4 से 70 किलोमीटर की दूरी तक के टारगेट की पहचान कर उन पर नजर रखता है.
वहीं इसके चार से पांच लॉन्चर में एक बार में 20 मिसाइलें लगती हैं.यह मिसाइल गर्मी और इलेक्ट्रिक सेंसर वाली होती हैं और दूसरी मिसाइल से टकराकर उन्हें नष्ट कर देती हैं.

एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम आयरन डोम कैसे करता है काम ?
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि आयरन डोम सिस्टम सबसे पहले रॉकेट की पहचान करता है फिर रेंज और निशाने पर लिए गए क्षेत्र की दिशा की जांच करता है. इसके बाद वो वॉर्निंग देकर सायरन बजाता है.
सायरन के बाद स्थानीय लोगों के पास सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए 30 से 90 सेकंड का समय होता है. इसके बाद नुकसान का अंदाजा लगाते हुए आयरन डोम ऑपरेटर्स काउंटर मिसाइल लॉन्च करता है और रॉकेट को हवा में नष्ट कर देता है.

क्या इसे कहीं भी ले जाना आसान है?
आयरन डोम मोबाइल लॉन्चर एक ट्रक के सहारे कहीं भी पहुंचाया जा सकता है.डिफेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनी रैथाॅन का कहना है कि, इसकी एक यूनिट करीब 155 वर्ग किलोमीटर के दायरे तक की रक्षा करने में सक्षम है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *