एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

दुनिया की टॉप सर्जिकल स्ट्राइकस- हेमंत सिंह ( सब-एडिटर )

नई दिल्‍ली : भारतीय सेना (Indian Army) ने उरी आतंकी हमले (Uri Terror Attack) का बदला लेने के लिए पीओके (PoK) में घुसकर आतंकी शिविरों पर सर्जिकल स्‍ट्राइक (Surgical Strike) कर उनकी कमर तोड़ दी थी. भारतीय सेना की ओर से यह सर्जिकल स्‍ट्राइक 28-29 सितंबर की रात की गई थी… भारतीय सेना की इस शौर्यपूर्ण कार्रवाई से न केवल पाकिस्‍तान और उसके यहां पल रहे आतंकियों में खौफ पैदा हो गया था. यह उरी हमले में शहीद हुए 18 जवानों की शहदात का बदला था. इस सर्जिकल स्‍ट्राइक ने भारतीय सेना के दमखम को दुनिया के सामने रखा.
आइये जानते हैं अब तक हुईं अब तक हुईं उन 10 सबसे बड़ी ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ के बारे में, जिसमें घर में घुसकर दुश्‍मनों को मार गिराया गया था…

26 फरवरी 2019
LoC पार जैश के आतंकी ठिकानों पर एयरफोर्स का हमला
मिराज 2000 के हमले में आतंकी कैंप और लॉन्चिंग पैड तबाह

28-29 सितंबर 2016
PoK में भारतीय सेना ने आतंकी कैंप पर हमला किया
उरी हमले का भारतीय सेना ने बदला लिया था

जून 2015
भारतीय सेना ने म्यांमार में 38 नागा आतंकियों को मारा
70 कमांडो ने की 40 मिनट की सर्जिकल स्ट्राइक
मई 2011
अमेरिकी कमांडो ने पाकिस्तान में घुसकर ओसामा को मारा
लादेन को मारने के लिए अमेरिका ने ऑपरेशन जेरोनिमो चलाया

2006
अमेरिकी सेना की अबु मुसाब अल-ज़रक़ावी के ख़िलाफ़ स्ट्राइक
इराक़ में अमेरिकी वायुसेना के ऑपरेशन में ज़रक़ावी मारा गया

2003
आतंकी ख़ालिद शेख़ मोहम्मद को पकड़ने के लिए CIA का ऑपरेशन
रावलपिंडी में सर्जिकल स्ट्राइक में ख़ालिद शेख़ मोहम्मद पकड़ा गया

1989
पनामा के तानाशाह मैनुअल नोरिएगा को पकड़ने के लिए ‘ऑपरेशन निफ्टी पैकेज’
अमेरिकी कमांडो ने मैनुअल को सरेंडर के लिए मजबूर किया

1976
इज़रायल ने युगांडा के एंटेबे में 102 बंधक छुड़ाने के लिए किया हमला
इज़रायल के कमांडो ने सभी आतंकी मार गिराए, 99 बंधक सुरक्षित रिहा

1961
फिदेल कास्त्रो के तख़्ता पलट के लिए ‘बे ऑफ पिग्स’ में CIA का हमला
अमेरिकी कोशिश बुरी तरह नाकाम, 100 सैनिक मारे गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *