NSA अजित डोभाल (फाईल फोटो)
नई दिल्ली। अफगान संकट पर 10 नवंबर को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तरीय सम्मेलन में भारत ने अपने जानी दुश्मन पाकिस्तान को भी न्योता भेजा था अब खबर आ रही है कि दुश्मन इस सम्मेलन में प्रतिभाग नहीं करने का फैसला किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी एनएसए मोइद यूसुफ ने उज्बेकिस्तान के एक कार्यक्रम के दौरान बताया है कि वह भारत की मेजबानी में आयोजित होने वाले सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे।
बताते चले कि भारत ने अगले हफ्ते आयोजित होने वाले इस क्षेत्रीय सम्मेलन के लिए रूस, ईरान, चीन, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान व उज्बेकिस्तान के एनएसए को आमंत्रित किया है।
वहीं, भारत ने हाल ही में मास्को प्रारूप की एक बैठक में भाग लिया जिसमें तालिबान के वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए। मास्को में बैठक के इतर भारतीय अधिकारियों ने तालिबान नेताओं के साथ भी बातचीत की थी।