इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट

अमेरिका ने भारत के खिलाफ चीन की कई खतरनाक साजिशों का किया खुलासा, बातचीत भी है साजिश की एक महत्वपूर्ण कड़ी – चंद्रकांत मिश्र/सतीश उपाध्याय


चीनी सैनिक (फाईल फोटो)

वाशिंग्टन। पूर्वी लद्दाख बार्डर पर पिछले 18 महिनों से दुश्मन के साथ जारी गतिरोध के कड़ी में अमेरिका ने भारत को चेतावनी भरें लहजे में कहा है कि चीन एक तरफ तो बातचीत का नाटक कर रहा है तो दूसरी तरफ लद्दाख पर अपनी दावेदारी मजबूत करने की साजिश भी रच रहा है।

दुश्मन के इस चाल की रिपोर्ट अमेरिकी राष्ट्रपति के प्रशासन ने भारत को दिया है। बताते चले कि अमेरिका द्वारा 3 नवंबर को जारी किये गए इस रिपोर्ट में बताया गया है कि चीनी सेना को भारत के साथ गतिरोध के दौरान बहुत सारा वास्तविक सैन्य ऑपरेशन और सामरिक अनुभव हासिल हुआ है।

इस रिपोर्ट में यह भी स्पष्ट रूप से बताया गया है कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश पर अपना दावा मजबूत करने के लिए तिब्बत ऑटोनोमस रीजन और LAC के बीच विवादित जगह पर अपना एक गांव बसा दिया है। इस गांव में 100 घर बनाकर चीनी नागरिकों को बसाया गया हैं। रिपोर्ट के अनुसार चीन ने यह गांव साल 2020 में दोनों देशों के बीच पूर्वी लद्दाख बार्डर पर गतिरोध शुरू होने के बाद बसाया है।

इस अमेरिकी रिपोर्ट के अनुसार इन गांवों को बसाने के अलावा भी चीन ने बहुत सारे पक्के इंफ्रास्ट्रक्चर लद्दाख से सटे इलाकों में बनाया हुआ हैं। इस दौरान चीन की तरफ से सीमा पर भारत के तरफ से कोई कार्यवाही न हो इसलिए बीच-बीच में एक साजिश के तहत लगातार बातचीत भी जारी है।

रिपोर्ट में चीन द्वारा लगातार परमाणु हथियार बढ़ाने की भी चेतावनी है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अगले 6 साल में उसके पास 700 परमाणु हथियार हो जाएंगे। रिपोर्ट में भारत और चीन के डिफेंस बजट की तुलना भी की गई है और कहा गया है कि चीन लगातार अपना रक्षा बजट बढ़ा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *