इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट

अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने किया बड़ा खुलासा, यूक्रेन के मारियूपोल को रूसी फौज अब छोड़कर बढ़ रही है उत्तर की ओर – सतीश उपाध्याय/अमरनाथ यादव

कीव/मॉस्को। रूस-यूक्रेन जंग के बीच अब अमेरिका के पेंटागन के हवाले एक चौंकाने वाला दावा सामने आया है, जिसमें कहा जा रहा है कि रूसी फौज की बड़ी संख्या में नफरी ने यूक्रेन के मारियुपोल के प्रमुख बंदरगाह शहर को छोड़ दिया है। बता दे कि पेंटागन ने यह रिपोर्ट एक दिन पहले यानि गुरुवार को सार्वजनिक किया है। इस दौरान इस रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया कि यूक्रेन के बंदरगाह शहर मारियुपोल के इर्द-गिर्द मौजूद ज्यादातर रूसी बल क्षेत्र छोड़कर उत्तर की तरफ बढ़ गए हैं। अमेरिका ने आगे यह भी दावा किया कि मारियुपोल और उसके आसपास अब दो सामरिक टुकड़ियों के बराबर या लगभग 2,000 रूसी सैनिक ही बचें हैं।

बताते चले कि पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने बृहस्पतिवार को बताया कि मारियुपोल पर रूस के हवाई हमले अब भी जारी हैं, लेकिन रूसी बलों को क्षेत्र पर नियंत्रण हासिल करने में कोई खास सफलता नहीं मिली है और मुख्य लड़ाई पूर्वी डोनबास इलाके में केंद्रित है। किर्बी ने आगे भी कहा कि नौ मई का दिन करीब आने के बावजूद उन्हें रूस की कार्रवाई और गति में कोई अंतर नजर नहीं आ रहा है।

बताया जा रहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन नौ मई को लाल चौक पर पारंपरिक सैन्य परेड में अपने संबोधन से पहले यूक्रेन में कोई बड़ी कामयाबी दर्ज करना चाहते हैं। किर्बी ने बताया कि अमेरिका का अब भी यही आकलन है कि रूसी सेना निर्धारित लक्ष्य से पीछे है और डोनबास में अपनी उम्मीद के हिसाब से प्रगति नहीं कर पा रही है।

वहीं,यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि संघर्ष के 70 से अधिक दिनों में,मास्को ने 400 से अधिक स्वास्थ्य संस्थानों पर हमला किया। जिनमें,अस्पताल,प्रसूति वार्ड, आउट पेशेंट क्लीनिक शामिल हैं।”

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बृहस्पतिवार रात राष्ट्र के नाम दिए अपने वीडियो संबोधन में देश के उन हिस्सों में दवाओं और चिकित्सा सुविधाओं की भारी कमी का जिक्र किया,जो इस समय रूस के नियंत्रण में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *