सांकेतिक तस्वीर।
नई दिल्ली/शिमला। हिमालय प्रदेश के शिमला के रिज मैदान पर शुक्रवार शाम चल रहे नए साल के जश्न को एक इंटल रिपोर्ट के सामने आने पर राज्य की पुलिस ने अचानक बंद करवा दिया। बताया जा रहा है कि रिज मैदान पर जश्न के दौरान भीषण बम ब्लास्ट करने की धमकी के बाद ऐसा किया गया है। इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि बम प्लांट करने की जिम्मेदारी एक कश्मीरी मूल के नागरिक को दी गई थी।
धमकी और इंटल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने तत्काल रिज मैदान खाली कराते हुए पूरे हिमाचल प्रदेश में आतंकी हमले का अलर्ट जारी कर दिया। बता दें कि पुलिस ने रिज मैदान खाली करवाने के लिए कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का बहाना बनाया था।
शुक्रवार की शाम को अचानक रिज मैदान और मॉल रोड पर जब भारी संख्या में पूरे बंदोबस्त के साथ पुलिस फोर्स पहुंची तो वहां मौजूद हजारों लोग चौंक गये, फिर पुलिस ने कोरौना के नये वैरिएंट के खतरे का कारण बताकर लोगों को तत्काल सारे कार्यक्रम रद्द करने का निर्देश दिया,इसके बाद मैदान खाली होने के बाद पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया,जहां रिज और मॉल रोड पर चप्पे-चप्पे पर चेकिंग की गई। फिलहाल अभी भी जांच जारी है इस दौरान खोजी कुत्तों की भी मदद ली जा रही है। हालांकि,पुलिस की तरफ से बम के होने या किसी आतंकी हमले की धमकी के बारे में खुलकर कुछ भी नहीं बताया जा रहा है।