तेलअवीव। इंडियन एयरफोर्स की एक युनिट इस समय अपने चोटी के फाइटेर जेट मिराज-2000 और राफेल के साथ इजरायल की धरती पर इजरायल द्वारा प्रायोजित आॅपरेशन “ब्लू-फ्लैग” में वार ड्रिल पर है। बताते चले कि इजरायल में चल रहे ब्लू फ्लैग 2021 के वार ड्रिल में दुनिया के कुल 7 देश हिस्सा ले रहे हैं। इनमें जर्मनी,इटली,ब्रिटेन,फ्रांस,ग्रीस और अमेरिका के फाइटर प्लेन भी शामिल हैं।
इजरायल की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह एअर वार ड्रिल अभी 28 अक्टूबर तक चलेगा। इजरायल में अब तक हुए युद्धाभ्यास में यह सबसे बड़ा और आधुनिक हवाई युद्धाभ्यास है। इजरायल के गठन के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि ब्रिटिश युद्धक विमान इजरायल की धरती पर उतरे हैं और वार ड्रिल में हिस्सा ले रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि इस ड्रिल की शुरूआत रविवार को मानद फ्लाईओवर के साथ हुई,जिसका नेतृत्व एफ-15 में इजरायली वायु सेना के कमांडर अमीकम नोरकिन के लीडरशिप में एक इजरायली‘अदिर’,एफ-35 स्टील्थ जेट के इजरायली वर्जन के साथ किया गया।
इसी क्रम में इजरायल के एयरफोर्स चीफ ने कहा कि हम एक जटिल इलाके में रह रहे हैं। इजरायल को गाजा, लेबनान,सीरिया और ईरान की तरफ से खतरा है और यह खतरा लगातार बढ़ रहा है।’ इसी क्रम में आगे उन्होंने कहा कि आसपास के इलाकों में सीक्रेट आॅपरेशन करते हुए यह एअर ड्रिल आयोजित करवाना इजरायली एयरफोर्स के लिए बहुत अहम है।
एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार भारतीय वायुसेना ने नवंबर 2017 में पहली बार इजरायल के साथ द्विपक्षीय एअर वार ड्रिल में हिस्सा लिया था।