एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

इजरायल के मंत्री को चीन की तरफ से दिया गया “जासूसी उपकरण” युक्त गिफ्ट, खुलासा होने के बाद हरकत में आई इजरायल की घातक खुफिया ऐजेंसी “मोसाद” – राकेश पांडेय/अमरनाथ यादव


इजरायल की खुफिया ऐजेंसी “मोसाद” के घातक कमांडों (फाईल फोटो)

तेलअवीव/बीजिंग। इजरायल की राजधानी तेलअवीव से पूरी दुनिया को एक चौंकानें वाली रिपोर्ट सामने आई है,जहां रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन की तरफ से इजरायल के कुछ मंत्रियों को कुछ गिफ्ट दिया गया है और इन उपहारो में जासूसी उपकरण लगाये गए थे,वहीं इस खुलासे के बाद इजरायल की घातक खुफिया ऐजेंसी “मोसाद” हरकत में आ गई है। बता दें कि चीन ने इजरायली मंत्री को दिए एक गिफ्ट में बगिंग डिवाइस छिपाया था,जहां अब इसे लेकर इजरायल ने जांच शुरू कर दी है।

दरअसल,कप को चीनी दूतावास से साइंस,टेक्नोलॉजी और स्पेस मंत्री ओरित फरकश-हकोहेन को भेजा गया था। जिस पर सुरक्षा ऐजेंसी ने कहा है कि घटना की जांच की जा रही है। वहीं संस्कृति और खेल मंत्रालय ने बताया है कि उन्हें चीनी दूतावास से एक संदेश मिला है जिसमें कहा गया है कि एक कप मंगलवार को आने की उम्मीद है।

चूंकि,गिफ्ट को लेकर सुरक्षा गार्ड्स को तब संदेह हुआ जब सुरक्षा जांच के दौरान अलार्म बजा। इसके बाद एक और जांच के बाद गिफ्ट को संदेह के आधार पर शिन बेट सुरक्षा ऐजेंसी को स्थानांतरित कर दिया गया है। घटना के बाद शिन बेट ने इन कपों का पता लगाने के लिए और सरकारी कार्यालयों से संपर्क किया,इसी कड़ी में इजरायल के अन्य मंत्रालयों ने साफ किया है उन्हें चीनी दूतावास से इस तरह के उपहार नहीं मिले हैं।

रिपोर्ट के हवाले से बताया जा रहा है कि इस घटना की खुलासा होने के बाद इजरायल की तरफ से दूतावासों या विदेशी सरकारों से गिफ्ट के संबंध में सुरक्षा गार्ड्स को अतिरिक्त सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। वहीं,हारेत्ज की रिपोर्ट मुताबिक आर्मी रेडियो ने सबसे पहले इस घटना की जानकारी दी है। आर्मी रेडियो के मुताबिक ये गिफ्ट छिपकर सुनने वाले जासूसी उपकरण या कैमरे हो सकते हैं।

अब सवाल उठता है कि आखिर किस मकसद के लिए चीन की तरफ से ऐसी हरकत को अंजाम दिया गया ? बहरहाल, इजरायल की ऐजेंसियां जांच में जुट गई है, जो कि जल्द ही रिपोर्ट आने की संभावना है,लिहाजा अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *