इजरायली सैनिक (फाईल फोटो)
तेहरान। परमाणु कार्यक्रम को लेकर इस समय इजरायल और ईरान के बीच तनाव चरम पर है,जिसे लेकर युध्द का खतरा बढ़ गया है। अब ऐसे में अगर ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम पर रोक और उन चरमपंथियों की मदद करना बंद नहीं करता,जो इजरायल के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं,तो इजरायल ईरान पर कभी भी हमला कर सकता है। वहीं ईरान ने भी इजरायल का एक नक्शा जारी करते हुए उसे अपना टारगेट घोषित किया है। जिससे दोनों देशों के बीच माहौल एक बार फिर गरमा गया है।
तेहरान से प्रकाशित होने वाले एक दैनिक समाचार समूह ने लिखा है कि इजरायली रक्षा बलों ने अगले साल बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास किया था। जो कि साबित होता है कि इजरायली सेना ईरान पर हमला करने के लिए कितनी उत्सुक है ? इसी कड़ी में अखबार ने आगे भी लिखा कि इजरायल को हाल ही में तेहरान ने रक्षा क्षेत्र में जो प्रगति हासिल की है, उसे याद दिलाने की जरूरत नहीं है। इस दौरान अखबार ने ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्ला अली खामनेई की उस चेतावनी को दोहराते हुए साफ किया कि ईरान पर हमला करने पर इजरायल को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
हालांकि अखबार ने यह नहीं साफ किया कि जो नक्शा जारी किया है वह ईरान के युद्ध की रणनीति का हिस्सा है या नहीं। वहीं ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन के प्रमुख मोहम्मद इस्लामी भी अपने परमाणु संयंत्रों पर संभावित हमले की खबरों के चलते इजरायल को पहले ही चेतावनी दे चुके हैं। इसके इलावा इजरायल की मीडिया रिपोर्ट्स में भी दावा किया गया है कि इजराइल ने ईरान के परमाणु संयंत्रों पर हमले की तैयारी के लिए 1.5 अरब डॉलर की फंडिंग को मंजूरी दी है।