एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

उत्तरी इराक में खूंखार आतंकी संगठन ISIS ने किया बड़ा हमला, इस हमलें में 3 आम नागरिकों के साथ कुर्द फोर्स के 10 जवान मारे गए बेमौत – सतीश उपाध्याय (सीनियर एडिटर)


सांकेतिक तस्वीर।

बग़दाद। इराक से एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें दावा किया गया है कि देश के उत्तरी इलाके में एक गांव पर आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने हमला करके तीन ग्रामीणों और 10 कुर्द सैनिकों सहित कुल 13 लोगों को मौत घाट उतार दिया है। बताया जा रहा है कि ये हमला मखमौर क्षेत्र में हुआ था, जो कि इस आतंकी संगठन बड़ा केंद्र है। और इस इलाके में आये दिन कुर्द बलों, इराकी बलों के साथ-साथ आम नागरिकों पर भी ये इस तरह के आतंकी हमले होते रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने वर्ष 2014 और 2017 के बीच इराक के लगभग एक तिहाई हिस्से पर अपना नियंत्रण स्थापित किया हुआ हैं,जिसमें दूरस्थ मखमौर क्षेत्र भी शामिल था, इसके अलावा, इस्लामिक स्टेट ने मोसुल सहित प्रमुख शहर भी कब्जा जमा लिया था, अमेरिकी नेतृत्व वाली सेना, इराकी और कुर्द सैनिकों और ईरान समर्थित शिया मिलिशिया ने गठबंधन करके 2017 में सुन्नी मुस्लिम चरमपंथी समूह को इस इलाकें खदेड़ दिया है
लेकिन इस्लामिक स्टेट के आतंकी अभी भी उत्तरी इराक और पूर्वोत्तर सीरिया के इलाकों में पूरी ताकत के साथ सक्रिय है।

इसी कड़ी में यह भी बता दें कि अभी पिछले महीने भी इस्लामिक स्टेट ने इसी इलाकें में एक बड़े बम विस्फोट के जरिये इराकी कुर्दिश बलों के पांच जवानों को मारा था,जबकि इस विस्फोट में चार अन्य जवान भी घायल हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *