फाइनल रिपोर्ट

काबुल में कई दिनों से बंधक बने विदेशी नागरिकों को एअर लिफ्ट करके सुरक्षित पहुंचाया गया दोहा – हेमंत सिंह (स्पेशल एडिटर)

Taliban took tough steps to prevent Afghan citizens from fleeing out of the country
नई दिल्ली। काबुल में कई दिनों से तालिबान द्वारा जबरदस्ती रोके गए विदेशी नागरिकों को एअर लिफ्ट करके दोहा सुरक्षित पहुंचाया गया ।
बताते चले कि तालिबान महिलाओं पर आये दिन नई-नई बंदिशें लगा रहा है। इसीलिए अफगानिस्तान से लोगों का पलायन जारी है।
अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों के हटने और तालिबान के कब्जे के बाद पहली इंटरनेशनल फ्लाइट ने गुरुवार को उड़ान भरी। कतर एयरवेज की इस फ्लाइट से 200 लोगों को कतर की राजधानी दोहा पहुंचाया गया। इन लोगों में अमेरिकी भी शामिल थे। गौरतलब है कि 31 अगस्त को अमेरिका ने काबुल एयरपोर्ट तालिबान के हवाले कर दिया था। इसके बाद काबुल एयरपोर्ट से उड़ानों पर रोक लगा दी गई थी,लेकिन अब फिर से शुरू हो गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *