इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट

केंद्रीय मंत्रियों की एक टीम के साथ इमरान खान अचानक पहुंचें ISI हेडक्वार्टर्स, साथ में शामिल थे पाकिस्तान के आर्मी चीफ बाजवा भी, भारत के खिलाफ किसी बड़ी साजिश रचने की है संभावना – सतीश उपाध्याय (सीनियर एडिटर)


ISI हेडक्वार्टर्स में एक मीटिंग के दौरान इमरान समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी।

इस्लामाबाद। किसी बड़े अंदेशें के चलते पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान केंद्रीय मंत्रीयों की टीम समेत तथा पाक आर्मी चीफ बाजवा के साथ पाकिस्तान की खुफिया ऐजेंसी के हेडक्वार्टर्स अचानक पहुंचें। बता दें कि पाकिस्तान में नई राष्ट्रीय सुरक्षा नीति के लागू होने के ठीक एक दिन पहले इमरान अपनी कैबिनेट की छोटी सी टीम के साथ ISI हेडक्वार्टर्स के विजिट पर थे जहां आर्मी चीफ भी मौजूद थे।

बताते चले कि इमरान खान शुक्रवार को पूरे पाकिस्तान में पहली राष्‍ट्रीय सुरक्षा नीति को जारी करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस गोपनीय सुरक्षा नीति में भारत के साथ 100 साल तक दुश्‍मनी नहीं करने पर जोर दिया गया है। साथ ही इसमें कश्‍मीर मुद्दे के अंतिम समाधान से पहले ही भारत के साथ व्‍यापार और बिजनस शुरू करने का जिक्र है। इस सुरक्षा नीति के कुछ अंश के मीडिया में लीक होने के बाद पाकिस्‍तान की सियासत इस समय उफान पर है।

वहीं,पाकिस्तानी मीडिया इस विजिट और बैठक को लेकर रिपोर्ट की है कि आईएसआई मुख्यालय में इमरान खान को देश की आतंरिक सुरक्षा के साथ-साथ भारत और अफगान सीमा के ताजा हालात के बारे में बताया गया। इमरान खान के इस दौरे को लेकर न तो प्रधानमंत्री कार्यालय और न ही डीजी आईएसपीआर की तरफ से कोई फोटो या वीडियो जारी किया गया है।

पाकिस्तानी पीएम ऑफिस के बयान में बैठक से जुड़ी विस्तृत जानकारी प्रदान नहीं की गई है। फिर भी माना जा रहा है कि अफगानिस्तान की वर्तमान स्थिति के चर्चा का मतलब है कि सेना और सरकार ने अफगान सीमा पर बाड़ लगाने, प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के खतरे, तालिबान के साथ संबंध जैसे मुद्दों पर चर्चा की। वहीं भारत पाकिस्तान सीमा के हालात को लेकर भी ब्रीफिंग दी गई।

बताते चले कि इन दिनों भारतीय सुरक्षाबलों ने जम्मू और कश्मीर में आतंकियों की कमर तोड़कर रखी हुई है। भारी बर्फबारी और भारतीय सेना की चौकसी के कारण सीमा पार स्थित लॉन्चिंग पैड से पाकिस्तान नए आतंकियों की घुसपैठ भी नहीं करवा पा रहा है। ऐसे में अंदेशा है कि पाकिस्तानी ऐजेंसियां भारत के गुजरात से लेकर जम्मू-कश्मीर तक सीमा पर किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के लिए कोई बड़ी साजिश रच सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *