चीनी युद्धपोत (फाईल फोटो)
ताइपे। ताइवान के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय के हवाले से दावा किया जा रहा है कि चीन की एक शानक्सी Y-8 एंटी सबमरीन फाइटेर एअरक्राफ्ट ने ताइवान की सीमा में एक बार फिर से घुसपैठ की है। बता दें कि इस साल अक्टूबर में चीनी लड़ाकू विमानों ने कई बार ताइवान की सीमा में घुसपैठ की घटनाओं को अंजाम दिया है।
बताते चले कि चीन की एक एंटी सबमरीन फाइटेर एअरक्राफ्ट ने बीते शनिवार को यानि क्रिसमस डे के दिन ताइवान के एयर डिफेंस आइडेंटीफिकेशन जोन में घुसपैठ की हरकत को अंजाम दिया है।
ताइवान की तरफ से दावा किया गया है कि इस साल अक्टूबर की शुरुआत में चीन की तरफ से सबसे ज्यादा घुसपैठ हुई, जिसमें 4 अक्टूबर को भेजे गए रिकार्ड 56 विमान शामिल हैं।
दरअसल,ताइवान पर पूर्ण संप्रभुता का चीन दावा करता रहा है,इसीलिये चीन लगातार ताइवान को धमकाता रहता है कि वह जब चाहेगा तब किसी भी समय ताइवान पर कब्जा कर लेगा।
वहीं,ताइपे भी अमेरिका समेत कई देशों के साथ रक्षा समझौता करके चीन से भिड़ने के लिए पूरी तैयारी पर है।