सांकेतिक तस्वीर।
श्रीनगर। घाटी में इधर कुछ दिनों से पाकिस्तानी ऐजेंसियों की शह पर आतंकी हमलों में बढ़ोत्तरी की रिपोर्ट सामने आ रही है,जहां इस दौरान कश्मीर के शोपियां में रविवार को आतंकियों ने भारतीय सुरक्षा बलों पर हमला किया है,बताया जा रहा है कि आतंकियों ने CRPF और SOG की संयुक्त टीम को निशाना बनाकर हमले को अंजाम दिया है। जहां काउंटर फायरिंग के दौरान आतंकवादी पास के जंगलों में भाग गए। इसके बाद आतंकियों की सर्च जारी है।
सूत्रों का कहना है कि आतंकियों ने CRPF की 182वीं बटालियन और SOG के ग्रुप को निशाना बनाया था। कहा जा रहा है कि शूटआऊट के दौरान एक स्थानीय नागरिक शोएब गनी की गोली लगने से मौत हो गई है। हालांकि किसी सुरक्षाकर्मी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं आई है सामने।
गौरतलब है कि इसी सप्ताह के बीते गुरुवार को आतंकियों ने एक कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या कर दी थी। राहुल बडगाम के चडूरा तहसील ऑफिस के क्लर्क थे। आंतकियों ने सरकारी दफ्तर में घुसकर उनपर फायरिंग की, राहुल के साथियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। राहुल की हत्या के 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि आतंकियों ने एक SPO रियाज के घर में घुसकर उसे गोली मार दी। राहुल भट्ट की हत्या के 24 घंटे की भीतर ही सुरक्षाबलों ने उनकी हत्या में शामिल 3 आतंकियों को मार गिराया था।