एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

टर्की ने किया ऐलान,अगले साल से STM-500 सबमरीन का करेगा निर्माण, यह पनडुब्बी सोनार सिस्टम और रडार के पकड़ से होगी बाहर – अमरनाथ यादव (डिप्टी एडिटर)


पनडुब्बी की सांकेतिक तस्वीर

अंकारा। टर्की से चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि टर्की ने STM-500 नाम की एक पनडुब्बी का निर्माण कार्य अगले साल से शुरू करने जा रहा है। इसकी खासियत बताई जा रही है कि यह पारंपरिक पनडुब्बियों से आकार में लगभग आधी होगी,इसे देश के तटीय सीमा की सुरक्षा के लिए तैनात किया जायेगा।

टर्की की यह कंपनी STM-500डिजाइन टर्की की स्वदेशी कंपनी STM ने तैयार किया है,इसे टर्की की बढ़ते रक्षा उद्योग की ताकत के रूप में भी देखा जा रहा है। यह 500 टन टन क्लास की पनडुब्बी है। इस फर्म ने टर्की की नौसेना के लिए टाइप -209 और टाइप -214 पनडुब्बियों के निर्माण किया है।

बताते चले कि यह पनडुब्बी तटीय सुरक्षा,टोही मिशन का काम बखूबी कर सकती है। आकार में छोटी होने के कारण उथले पानी में भी यह पनडुब्बी आसानी से गश्त लगा सकती है। इसमें तारपीडो भी लगे होते हैं, जो दुश्मन के पनडुब्बी या युद्धपोत को निशाना बना सकते हैं। इसके अलावा इसमें शॉर्ट-एंड्योरेंस एआईपी भी लगा हुआ है। इससे अंदर बैठे नौसैनिकों के लिए ऑक्सीजन का उत्पादन किया जा सकता है।

इस पनडुब्बी को पावर लिथियम-आयन बैटरी से मिलता है। एक बार चार्ज करने के बाद यह हफ्तों तक समुद्र में गश्त कर सकती है। इस पनडुब्बी की लंबाई 42 मीटर, गोलाई-4.2 मीटर और ऊंचाई 8.5 मीटर है। पानी के अंदर इस पनडुब्बी की अधिकतम रफ्तार 18 नॉटिकल मील (लगभग 33 किमी) जबकि सतह पर 5 नॉटिकल मील की है।

इस पनडुब्बी को ताकत देने के लिए 2 डीजल जनरेटर, लिथियम-आयन बैटरी, 1.5 मेगावाट इलेक्ट्रिक मोटर लगा हुआ है। यह पनडुब्बी डीजल पर 3,200 नॉटिकल मील, बैटरी पर 75 नॉटिकल मील या डीजल + एआईपी के साथ 4,000 नॉटिकल मील की रेंज में गश्त लगा सकता है। इस पनडुब्बी में 4 x 533 मिमी के चार तारपीडो ट्यूब लगे हैं। इस पनडुब्बी में चालक दल के 18 सदस्य सवार हो सकते हैं।

छोटी होने के कारण सोनार सिस्टम और रडार के भी पकड़ में नहीं आयेगी। फिलहाल,यह केवल खुफिया मिशन और इलाके की टोह लेने जैसे काम ही कर सकती है। यह संकरे इलाके में घुसकर खुफिया जानकारी इकट्ठा कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *